Viral Video

Desi jugaad: इस शख़्स ने कम समय में देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो

Desi jugaad: इस शख़्स ने कम समय में देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो देसी जुगाड़ से लोग क्या-क्या नहीं बना देते हैं. कोई बाइक को कार बना देता है तो कोई कार को हेलीकॉप्टर में बदल देता है. वायरल हो रहे वीडियो में Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV. जी हां! देशी जुगाड़ से इस शख्स ने Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, इस कार को किसी ने इतना ऊंचा उठवा दिया कि देखने वाले बोलने लगे कि लगता है भाई ने ट्रक के टायर लगवा दिए। जी हां, 800 कार का ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा है कि SUV कार भी आपको नीची लगेगी।

यह भी पढ़ें :-Tata Punch का सत्यानाश कर देगी Nissan Magnite, कंटाप लुक और सॉलिड इंजन के साथ देखिए कीमत

Alto 800 को बना दिया शानदार SUV

Desi jugaad: इस शख़्स ने कम समय में देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर आये दिन कई जुगाड़ के वीडियो वायरल होते नजर आते है जिसमे से अधिकतर जुगाड़ खेती किसानी के होते है पर इस बार कुछ अलग जुगाड़ सामने आया है, ऐसा ही एक मज़ेदार वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है. कई बार तो जुगाड़ (Funny Jugad) से कई ऐसे काम भी हो जाते हैं जो तकनीक के जरिए भी नहीं किया जा सकते। इस वायरल क्लिप में हम देख रहे है की मॉडिफाई ‘मारुति 800′ सड़क पर हवा से बात कर रही है लेकिन भैया… इस गाड़ी में टायर बहुत ही ज्यादा बड़े फिट किए गए हैं। और हां, कार को ग्राउंड क्लीयरेंस इतना ज्यादा कर दिया है कि बड़ी-बड़ी एसयूवी भी इसके सामने नीची नजर आएं! यकीन नहीं होता तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए।

यह भी पढ़ें :-OnePlus Nord CE4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, सुपर कैमरा क्वालिटी और पॉवरफुल बैटरी के साथ देखे कीमत

इस शख़्स ने कम समय में देसी जुगाड़ से Alto को ही बना दिया लक्सरी SUV, देखिए वीडियो, यह वीडियो इंस्टाग्राम पेज ‘ऑटोमोबाइल. मीम्स (automobile.memes) से एक जून को पोस्ट किया गया था। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ऑल्टो की कैपेबिलिटी (क्षमता) को कोई भी बीट नहीं कर सकता। खबर लिखे जाने तक इंस्टा रील को 32 लाख व्यूज और डेढ़ लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किए हैं। तमाम यूजर्स ने कहा कि भाई ये ऑल्टो नहीं, मारुति 800 कार है। वहीं कुछ ने लिखा कि ऐसा लग रहा है मारुति में ट्रक के टायर लगा दिए। जबकि कईयों ने कहा कि कौन हैं ये लोग… और कहां से आते हैं। वैसे इस मॉडिफिकेशव के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट में जरूर बताये ।

Back to top button