Business

किसानो को कम समय में लखपति बना देगी नींबू की खेती, जाने इसकी खेती करने का सही तरीका

किसानो को कम समय में लखपति बना देगी नींबू की खेती, जाने इसकी खेती करने का सही तरीका, किसानों को लगता है कि धान, गेहूं, सरसों और चना जैसे पारंपरिक फसलों की खेती से ही अच्छी कमाई होती है. लेकिन ऐसी बात नहीं है. पारंपरिक फसलों के मुकाबले बागवानी फसलों में ज्यादा मुनाफा होता है। किसान नीबू की खेती से नीबू का आचार बनाकर अच्छा मुनाफा कमा सकता है। जिसकी मार्किट में अच्छी-खासी डिमांड रहती है, और लोगों को नीबू का आचार खाना भी पसंद होता है। इसलिए आप इससे अच्छी कमाई कर सकते है। जिसकी अच्छी खासी डिमांड रहती है बाजार में। और नीबू खाना सेहत के लिए फायदेमंद भी होता है।

यह भी पढ़ें :-Iphone के लिए मुसीबत बना Oppo Reno 8T 5G स्मार्टफोन, लग्जरी कैमरा क्वालिटी और रॉयल फीचर्स के साथ देखिए कीमत

नींबू की खेती देखिए

बागवानी फसलों की खेती की खासियत यह है कि इसमें लागत कम लगती है और आप मुनाफा कई सालों तक कमा सकते हैं. खास कर नींबू की खेती में तो फायदा ही फायदा है. इसकी खेती से किसान की किस्मत बदल सकती है। अब बहुत से किसान की खेती करने लगे है और वह इस खेती को अलग – अलग तरीके से कर रहे है। और अच्छा खासा मुनाफा कमा रहे है। और वह यूट्यूब पर नींबू की खेती देखने के बाद किसान ने नींबू की खेती में बहुत ज्यादा पैसा कामना शुरू कर दिया है।

नींबू की खेती का समय देखिए

आये जानते है भारत में नींबू के पौधों की रोपाई के लिए जून और अगस्त का महिना सबसे उचित माना जाता है क्योंकि यह मानसून का समय होता है. इसी कारण, बारिश/ मानसून के मौसम में इसके पौधे अच्छे से विकास करने लग जाते है। पौधे रोपाई के 3 से 4 साल बाद, नींबू का पौधा उत्पादन के लिए तैयार हो जाता है।

किसानो को कम समय में लखपति बना देगी नींबू की खेती, जाने इसकी खेती करने का सही तरीका

नींबू की उन्नत किस्में देखे

आप नींबू की उन्नत किस्म की खेती कर अच्छी कमाई कर सकते है।

  • कागजी नींबू
  • विक्रम या पंजाबी बारहमासी
  • साई सरबती
  • पी.के.एम-1
  • चक्रधर
  • प्रमालिनी

यह भी पढ़ें :- Desi jugaad: देसी जुगाड़ से शख्स ने बनाई एक अनोखी गाड़ी, देख घूम जाएगा माथा, लोगों ने दिया मजेदार रिएक्शन

ऐसे करे यह नींबू की खेती

आये जानते है नींबू की खेती में पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है। इस पौधा को लगाते समय लगभग एक फीट तक गहरा गढ़ा खोदना होता है । इस गड्ढ़े में पानी डालकर छोड़ दें। जब पानी सूख जाए, तो पौधा लगाने के लिए उसमें मिट्टी का प्रयोग करे। और पौधे के चारों तरफ से घेरा बनाकर एक कियारी बनाएं। इसके बाद पौधे के जड़ में हमेशा पानी का प्रयोग करें।

नींबू की खेती से होगा इतना मुनाफा

किसानो को कम समय में लखपति बना देगी नींबू की खेती, जाने इसकी खेती करने का सही तरीका, किसानों का कहना है की नीबू की कीमत मार्केट में अच्छे दामों पर मिल रही है। यह आसानी से 60 रूपए किलो मिल जाती है और इसका अचार तैयार करने के बाद मार्केट में आसानी से 250 रुपए किलो मिल जाता है. कम मसाले से अचार को बना सकते है। और इसकी मार्केट में अच्छी कीमत मिल जाती है। नींबू के पेड़ पर फल साल में दो बार लगते है। जिससे हम अच्छा खासा पैसा कमा सकते है।

Back to top button